फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में विधायक सुशील शाक्य ने फीता काटकर प्रधानमंत्री के जीवनकाल पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जीवन काल में कई संघर्ष किये। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने देश की सेवा की जिम्मेदारी ली और केंद्र में कई योजनायें चलाकर सीधे पात्रों को लाभांवित किया। उनके द्वारा लिये गये ऐतिहासिक निर्णय व कार्यों को पूरा देश सराहा रहा है। उनके जीवनकाल पर आधारित प्रदर्शनी में विभिन्न चित्रों एवं कार्यों को दर्शाया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अश्नील दिवाकर, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, अभिषेक त्रिवेदी व जिला मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा व जिला परियोजना अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।