फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी छात्रसभा की मासिक बैठक आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय पर वरिष्ठ जिला सचिव शिवशंकर शर्मा की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष हर्ष गंगवार द्वारा सम्पन्न हुई। संगठन और पार्टी को मज़बूत करने हेतु निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त कर नये ऊर्जावान राजनीति में रुचि रखने वाले छात्रों को पदाधिकारी बनाने एवम् छात्रों और नौजवानों को समाजवादी विचारधारा से जोडऩे के लिये निरन्तर कॉलेज, महाविद्यालयों और गांव-गांव जाकर सदस्यता कैम्प कर पार्टी की विचारधारा से जोडऩे और अगली मासिक बैठक तक संगठन को पूर्णत: दुरुस्त करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और 3 नए पदाधिकारी भी बनाए गए। बैठक में राहुल सभासद जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष शिवम् गंगवार, प्रिंस कटियार, सूर्या यदुवंशी, शिवम् यादव, राहुल यादव, साकिब अली मीडिया प्रभारी, तसलीम ख़ान वि0स अध्यक्ष, जिला सचिव राजा पांडेय, सचिन यादव, विक्रम यादव, मोहम्मद आफताब, आकाश यादव, निश्चल अवस्थी एवं् लोहिया वाहिनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि यादव एवम् शाहजहांपुर के तसलीम अंसारी आदि छात्रसभा के आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।