केंद्र सरकार की योजनाओं को जा रहा हूं जनता के बीच: मुकेश राजपूत

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को आवास विकास स्थित भाजपा के लोकसभा चुनाव के केंद्रीय कार्यालय पर भाजपा प्रत्याशी सांसद मुकेश राजपूत ने पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि पूरे देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। आदर्श आचार संहिता लागू है। लोकसभा के चुनाव में आने वाली 13 मई मतदान के दिन जनता, इस देश के विभिन्न मुद्दों को ध्यान में रखकर अपना मतदान करेगी। मोदी सरकार के 10 वर्षों में समाज में गरीब अति पिछड़े अनुसूचित एवं दलित वर्ग के लिए ऐतिहासिक निर्णय और योजनाएं लाई गई।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके जीवन को खुशहाल बनाने का काम किया गया। जनपद में पिछले 10 वर्ष पहले विभिन्न समस्याएं थी चाहे वह सडक़, बिजली, पानी से जुड़ी हो पूरे जनपद में सपा और बसपा सरकार के दौरान मात्र 5 से 6 घंटे बिजली मिलती थी। कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त थी और व्यापारीगण पिछली सरकारों के क्रियाकलापों से त्रस्त था। केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद जनपद की विभिन्न सडक़ों को मुख्य मार्ग से जोड़ा गया। आज विद्युतीकरण परिपूर्ण है। क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगे हुए है। जनपद में एसटीवी प्लांट नहीं था उसको 99 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है दो फ्लाईओवर बनने से यातायात सुगम हुआ है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, शिवांग रस्तोगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *