रुझानों में एनडीए को बहुमत; कन्नौज से अखिलेश यादव आगे

लोकसभा चुनाव 2024 के रुझान मिलने शुरू हो गए हैं। रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। वहीं विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है। यह चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक है और अगर एनडीए को जीत मिली तो पंडित नेहरू के बाद पीएम मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले दूसरे नेता बन जाएंगे।

  • बिहार के काराकाट से एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा पीछे हो गए हैं
  • लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं
  • गाजियाबाद से बीजेपी आगे चल रही है
  • गोरखपुर से बीजेपी के रवि किशन आगे चल रहे हैं
  • गांधीनगर से अमित शाह आगे चल रहे हैं
  • दिल्ली में मनोज तिवारी पीछे चल रहे हैं
  • बरेली से सपा आगे चल रही
  • पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे चल रहीं
  • वाराणसी से पीएम मोदी आगे चल रहे
  • महाराष्ट्र की बारामती सीट से सुप्रिया सुले आगे चल रहीं
  • राजस्थान में बीजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है
  • ओडिशा में 5 सीटों पर बीजेपी आगे और 4 पर बीजेडी
  • काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा आगे
  • कल्याण लोकसभा सीट से श्रीकांत शिंदे आगे चल रहे हैं. महाविकास आघाड़ी से वैशाली दरेकर पीछे चल रही हैं.
  • राजस्थान में भाजपा 19 और कांग्रेस 6 पर आगे
  • मुंबई नार्थ ईस्ट से शिवसेना (ठाकरे गुट) के संजय पाटिल आगे
  • मुज्जफरनगर से संजीव बालियान आगे
  • कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर आगे
  • हैदराबाद से ओवैसी आगे, माधवी लता पीछे
  • कन्नौज से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं।
  • यूपी की मेरठ सीट से अरुण गोविल पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *