Headlines

सपा अल्पसंख्यक सभा की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर गाज गिरना तय

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की मासिक बैठक ग्राम सिरमौरा बांगर में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने बैठक के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर को बनाकर भेजा। अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष साजिद अली खान ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी द्वारा जिन लोगों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक बूथों पर लगाई गईं थी वह सभी बूथ समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने जितवाकर भेजे हैं। जिस पर प्रभारी व जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया। साथ ही यह चर्चा हुई कि भविष्य में सभी बूथों को और मजबूत कैसे किया जाए व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पीडीए की लड़ाई को और मजबूत करने में कहीं कमी न रहे। अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर के आने वाले 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की चारों सीटों जीतने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष साजिद अली खान द्वारा अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों को चेतावनी दी गई कि अगली बैठक में जो भी पदाधिकारी मौजूद नहीं रहेगा उसे पद मुक्त कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप यादव टीटू, मुजाहिद अंसारी, डॉ0 नवरंग सिंह यादव, रमजान मंसूरी, मुशीर अहमद, फहीम खान, दीपक बौद्ध, श्रीकृष्ण बौद्ध, रत्नेश बौद्ध, मोहम्मद इकरार मंसूरी, नसीरुद्दीन मंसूरी, रघुवीर, डॉ0 युसूफ, अहिलकार सिंह यादव, मुराद अली, मनोज बौद्ध, अली मोहम्मद, अफाक अली, फारूक अली, फैजान खान, निसार खान, रोशन खान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *