राजपूताना पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

सीबीएसई बोर्ड में राजपूताना स्कूल का रहा दबदबा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जहानगंज रोड स्थित राजपूताना पब्लिक स्कूल का इंटर मीडिएट परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रबंधक संदीप सिंह राठौर ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामनायें करते हुए अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रधानाचार्य हृदेश कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावकों को भी बधाई दी। प्रशासक मोहम्मद अरशद ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी। कोआर्डिनेटर महिमा सिंह ने खुशी का इजहार व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी। वाणिज्य वर्ग के छात्र पीयूष चौहान ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग की छात्रा अंशिका ने 90.2 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान पाया। 88.8 प्रतिशत अंक के साथ वाणिज्य वर्ग की छात्रा श्रेयशी तृतीय स्थान पर रही। सत्यम सिंह ने 87.8 प्रतिशत अंक लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया। निखिल कटियार ने 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। शिवांश पाठक ने 87.6 प्रतिशत अंक, अहमद परवेज ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सक्षम सिंह ने भी 87 प्रतिशत अंक पाये। कशिश चौहान ने 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। आर्यन कटियार ने 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। आयुष यादव ने 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सभी छात्र-छात्राओं को वीरेन्द्र सिंह राठौर ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *