नेता जी की पुण्य तिथि पर सैफई जायेगें सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंगलवार को समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय आवास विकास पर संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष केके यादव ने 10 अक्टूबर को सैफई में नेता जी की पुण्यतिथि पर पहुंचने का निर्णय लिया। जिसमें सैनिक प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी पुण्य तिथि में भाग लेगें। साथ ही सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने एनकाउंटर में मारे गये मंगेश यादव के परिजनों के लिए घर बनवाने के लिए नेतृत्व के आवाह्न पर धनराशि इक_ा कर आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सहयोग किया। बैठक में अमित यादव, बृजेश यादव, मुजीब उल हसन, शिव शंकर शर्मा, रामाधार यादव आदि लोग मौजूद रहे। केके यादव ने कहा कि फर्जी एनकाउंटर में मारे गये मंगेश यादव के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने के लिए निर्णय लिया गया। साथ ही गंगापार में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए प्रदेश सचिव डा0 जितेन्द्र सिंह यादव के साथ सैनिक प्रकोष्ठ जाकर मदद करेगा। इस मौके पर रामाधार यादव, राजेंद्र सिंह, राजू शर्मा, हरमोहन सिंह यादव, पवन कुमार, बृजेश कुमार राव, बेचे लाल यादव, छोटे सिंह यादव, इस्तकार हुसैन, शंभू दयाल, अशोक कुमार यादव, दीप सिंह, वेद प्रकाश, भूपेंद्र सिंह यादव, मनोज कुमार यादव, शिव शंकर शर्मा, रविंद्र सिंह, साबिर सिंह, श्रीकृष्ण, रामसेवक, रणवीर सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *