नेताओं द्वारा रखे कई कई सुझावों को जिलाध्यक्ष ने सर्वसम्मति से किया पास
बैठक में न आने वाले पूर्व जनप्रतिनिधियों की सूचना प्रदेश कार्यालय भेजी जायेगी
कल से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर वितरित करेंगे राशन व दवाई: डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक रविवार को सपा मुख्यालय आवास विकास स्थित लोहियापुरम में जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के प्रमुख एजेंडे में किसान सहकारी गन्ना मिल के चुनाव पर विस्तृत चर्चा हुई व बाढ़ पीडि़तों की मदद करना शामिल रहा और साथ ही गत कार्रवाई की पुष्टि की गई। इस अवसर पर जनपद से आए हुए कई नेताओं एवं पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के समक्ष अपने सुझाव रखे। उन सुझावों को सुनने के बाद जिला अध्यक्ष द्वारा अनुमन्य सुझावों को प्रस्तावित कर सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारे जनपद में पिछले कई दिनों से तराई क्षेत्र में सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में है और पीडि़तों को सरकार की तरफ से सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्ष ने संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी है कि वह बाढ़ पीडि़तों के क्षेत्र में जाकर प्रतिदिन जनता को राशन सामग्री और दवाई की मदद करें। साथ ही उन्होंने जिला महासचिव जहान सिंह लोधी को बैठक में लगातार अनुपस्थित हो रहे लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करने को कहा और कहा जो पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं जनप्रतिनिधि महत्वपूर्ण बैठकों में नहीं आते हैं उनकी सूचना प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी एवं समय-समय पर जनता के बीच जाकर पार्टी के नाम से लोगों की मदद करेंगे उन्हीं लोगों के चुनाव लडऩे हेतु आवेदन भविष्य में स्वीकार किए जाएंगे।
उन्होंने प्रस्ताव रखा की कायमगंज की गन्ना मिल के चुनाव के आवेदन 25 सितंबर तक प्रत्येक विधानसभा प्रभारी तक जो चुनाव लडऩे की इच्छुक लोग हैं वह आवेदन कर दें। उन्होंने कहा अब से जितनी भी मीटिंग अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित होगी उन मीटिंगों को विधानसभा प्रभारी विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा करने के उपरांत बैठक का आयोजन करेंगे। किसी भी बैठक से पहले विधानसभा अध्यक्ष को उनकी विधानसभा के प्रभारियों से अनुमति लेने के बाद ही कोई मीटिंग करनी होगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अभी हाल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फतेहगढ़ में जलाया गया है इससे साफ जाहिर है कि भाजपा वाले पीडीए के लोगों का सम्मान नहीं करते हैं। हमें यह बात जन-जन तक और गांव में जाकर को बतानी होगी। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने सौरभ कटियार को यादव, मुस्लिम के अलावा पीडीए के लोगों को जोडऩे का प्रभारी बनाते हुए कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी से जुडऩे वाले पीडीए के लोगों को पार्टी कार्यालय में बुलवाकर जिलाध्यक्ष द्वारा सम्मानित करवाएंगे। जिलाध्यक्ष ने अभी वोट बढ़ाने का जो काम चल रहा है वह कार्य विधानसभा प्रभारियों को संगठन के लोगों को साथ में लेकर के जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया। समाजवादी पार्टी कार्यालय में तीन प्रभारियों की नियुक्ति की गई जो लगातार मौजूद रहेंगे। जिसमें मुजीबुल हसन, शिव शंकर शर्मा एवं करण सिंह यादव का नाम शामिल है। अमृतपुर से प्रभारी एवं प्रदेश सचिव डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सहकारिता के चुनाव और बाढ़ का मुद्दा बहुत अह्म है वह कल से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में विधिवत भ्रमण करेंगे और जिन-जिन गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है वह वहां जाकर राशन एवं दवाइयां को पार्टी की ओर से वितरण करेंगे। कायमगंज प्रभारी एवं प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि पार्टी में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है एवं पार्टी के लोगों को जिला अध्यक्ष के अनुरूप ही कार्य करना आवश्यक होता है। उन्होंने बताया कि वह दिनांक 24 सितंबर को शमशाबाद क्षेत्र में बाढ़ पीडि़तों को पार्टी पदाधिकारियों के साथ राहत सामग्री वितरित करेंगे । इस अवसर पर उन्होंने चीनी मिल के होने वाले चुनाव में पूरा सहयोग करने की बात कही। पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि हम हर समाज को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं। हम लोग काम करने वाले लोग हैं हर जगह भाजपा की तरह झूठा प्रचार प्रसार नहीं करते हैं। हम लोगों के दुख सुख में साथ देते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों को एक दूसरे पर दोषारोपण करने से अच्छा है स्वयं आगे आकर पार्टी के भले के लिए काम करना चाहिए। इस अवसर पर विजय यादव ने पार्टी कार्यालय में दस हजार का अंशदान भी दिया। जिला उपाध्यक्ष मुन्ना यादव ने सहकारिता के चुनाव में पुराने माहिर खिलाड़ी पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव से परामर्श लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र में बहुत ही पारंगत है अथवा आने वाले गन्ना मिल के चुनाव में उनका दिशा निर्देश लेकर ही पार्टी विजय प्राप्त कर सकती है। उन्होंने संघर्षशील नेताओं को सम्मानित करने का भी सुझाव दिया।
इस मौके पर जिला महासचिव जहान सिंह लोधी ने कहा भाजपा गुंडों की पार्टी है वह पुलिस प्रशासन के माध्यम से लोगों को प्रताडि़त कर रही है। जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने भाजपा द्वारा भोलेपुर पुल का खराब निर्माण करने की बात कही। इस मौके पर जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने कहा की पार्टी नेतृत्व द्वारा जो विभिन्न बिंदुओं की जानकारी जनपद से प्राप्त की जा रही है उससे बेशक फर्रुखाबाद जनपद में हमारी पार्टी एकजुट होकर के मजबूत होगी। हमें एक दूसरे पर दोषारोपण से अच्छा है कि जिला अध्यक्ष द्वारा दी गई जिम्मेदारियों पर कार्य करें तभी पार्टी मजबूत होगी। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य समीर यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, सर्वेश अम्बेडकर, भोला यादव, सौरभ कटियार, डॉक्टर नवरंग सिंह, नीलम सिंह चौहान, अकील खान, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष इजहार खान, नफीस अहमद, अल्पसंख्यक सभा के साजिद अली, रंजीत चक, शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, शिव शंकर शर्मा, रामपाल सिंह यादव, रूकमंगल सिंह, राजपाल यादव, विधानसभा अध्यक्ष कायमगंज सोमेंद्र यादव, विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष सदर चंद्रेश राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर भोला यादव, मोहम्मद चांद खाँ, मनोज मिश्रा जिला पंचायत सदस्य आदि लोगों ने महत्वपूर्ण विचार पार्टी फोरम पर रखे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा जितेंद्र सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी बंटी यादव, जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव सुभाष चंद्र पाल, शिव शंकर शर्मा, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद खान, विजय अनुरागी, मोहम्मद इजहार खान, रामपाल सिंह यादव, ईश्वर दयाल यादव, सुमित शाक्य, अभिषेक शाक्य, मनोज यादव, नरेश, चंद्रपाल दुबे, अफजाल अंसारी, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग सुभाष चंद्र पाल, अमीर सिंह यादव, रफी अंसारी, अरविंद यादव, अनुज यादव, उदय भान पाल, अजय यादव, प्रदेश सचिव मोहम्मद मतीन खान, पूजा कठेरिया, मनोज मिश्रा, विशाल यादव, योगेंद्र यादव, अश्विनी यादव, मुन्ना यादव, रवि यादव, मोहित यादव, बबलू यादव, मोहम्मद नफीस, नन्दकिशोर दुबे, योगेंद्र नाथ मिश्रा, मुजीबुल हसन, निजाम अंसारी, इरफान सिद्दीकी, अतुल खरे, अरविंद प्रताप सिंह, बलराम सिंह यादव, पिंटू, सहदेव, शमीउद्दीन, दीपक यादव, राजीव यादव, रियाज मंसूरी, विनीत परमार, चंद्रेश राजपूत, अखिल कठेरिया, नीलू आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया।