नतीजों से बीजेपी में हलचल, लखनऊ तक बैठक शुरू

यूपी बीजेपी में हलचल, लखनऊ में बड़ी बैठक

लोकसभा चुनाव के नतीजों में यूपी से अपेक्षानुसार सीट पर मिलने पर बीजेपी ने हलचल शुरू हो गई है. राजधानी लखनऊ में एक बड़ी बैठक बुलाई गई है. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद हैं.

यूपी में कई जिलों के डीएम को फोन करके सीटें जिताने का दबाव बनाया जा रहा: जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर सीटों पर जिलाधिकारियों को फोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा.

नीतीश कुमार से बेहतर प्रधानमंत्री कौन हो सकता है’, फंसे नतीजों के बीच बोले जेडीयू नेता का बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच जेडीयू एमएलसी डॉ. खालिद अनवर ने कहा है कि “नीतीश कुमार से बेहतर पीएम कौन हो सकता है?…नीतीश कुमार एक अनुभवी राजनेता हैं जो समाज और देश को समझते हैं और वह सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं. हम एक हैं.अभी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन पहले और आज भी लोग चाहते थे कि नीतीश कुमार पीएम बनें. आज के नतीजे के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है.

नतीजों पर अपनी बात रखेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पर 5:30 बजे नतीजों पर अपनी बात रखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *