मतदान सोमवार को, पूरे दिन गोटें बिछाने में लगे रहे प्रत्याशी

अमृतपुर में 43 मतदान केंद्र व 57 बूथ बनाये गये
राजेपर में 61 मतदान केंद्र व 79 बूथ बनाए गए
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। कल होने वाले लोकसभा चुनाव का प्रचार पहले ही थम चुका है। ऐसे में प्रत्याशियों के दिल की धडक़नें बढ़ी हुई हंै। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी गोटें फिट करने में लगे हुए हैं। बस सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक अपनी बात को पहुंचा रहे हैं। अमृतपुर थाना क्षेत्र में कल 43 मतदान केंद्र व 57 बूथ बनाए गए हैं। वहीं राजेपुर थाना क्षेत्र में जिनमें से तीन पिंक बूथ बनाकर उन्हें दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। अमृतपुर राजेपुर राठौरी व सोता बहादुरपुर को फूलों व गुब्बारे से सजाया गया। तहसीलदार अमृतपुर कर्मवीर सिंह ने बताया है 37 लोगों के वोट पोस्टल वैलेट के माध्यम से डलवाए गए हैं। जिनकी उम्र 85 वर्ष या उससे अधिक है या व्यक्ति विकलांग है जो मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच सकता। थानाध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी ने बताया है कल होने वाले मतदान के समय मतदान के पास की बाजार को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। हमारी पुलिस फोर्स की चप्पे-चप्पे पर नजर है। अगर किसी अराजकतत्व ने किसी प्रकार की भी अराजकता फैलाने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *