ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी का किया गया आयोजन

खंड शिक्षाधिकारी ने विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के बारे में दी जानकारी
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। नगर के एक गेस्ट हाउस में विद्यालय प्रबंध समितियों के अध्यक्षों/सचिवों एवं ग्राम प्रधानों की ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि नागेंद्र सिंह राठौर विधायक भोजपुर के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय श्रृंगीरामपुर के बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना का नृत्य मंचन किया गया तथा खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र पाल ने विधायक नागेंद्र सिंह राठौर व बीडीओ त्रिलोकचंद्र शर्मा का स्वागत किया गया
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक में चल रही विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि पहले सभी बच्चों को ड्रेस, स्वेटर, जूता, मौजा आदि स्कूल से मिलते थे,लेकिन अब उनके अभिभावकों के खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर किया जाता है। जिससे वह अपने मनपसंद के ड्रेस के कपड़े आदि ले सकते हैं। उन्होंने मौजूद प्रधानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत सारी योजनाएं हैं जो बिना ग्राम सभा के सहयोग से नहीं संचालित हो सकती हैं। उन बहुत सारी योजनाओं पर चर्चा करने के लिए आज यह बैठक बुलायी गयी है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही आज हम विकास खण्ड कमालगंज को निपुण ब्लाक घोषित कर पाये। हम चाहते हैं कि देश का, एक अच्छे प्रदेश का, एक अच्छे ब्लॉक का, एक अच्छे जनपद का, एक अच्छे समाज का निर्माण हो। मंच का संचालन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र पाल की पहल पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के प्रथम 5 सर्वोत्तम विद्यार्थियों की सराहना की गई तथा उनको विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें मंजेश कश्यप दरौरा से, प्रांशु शेरपुर सराय से, करन राजेपुर सरायमेंदा से, शिवांगी ग्राम पंचायत सिंधौली विकास अमानाबाद इसके अलावा ब्लॉक के चुने गए 5 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान जिनमें वीरेंद्र कुमार दरौरा, अनुज यादव बहबलापुर, पवन प्रताप सिंह फतेहपुर राव साहब, गोविंद प्रजापति ग्राम पंचायत जहानगंज, अंशिता सचान बर्ना बुजुर्ग का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि नागेंद्र सिंह राठौर ने संबोधित करते हुए कहा की सभी ग्राम प्रधानों तथा प्रतिनिधियों की भी स्कूलों में उपस्थिति को बढ़ाने तथा विद्यालय को निपुण बनाने में अह्म भूमिका है। साथ ही प्रधान और एसएमसी अध्यक्षों को विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था में सहयोग करने पर जोर दिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र के उत्कृष्ट कार्मिकों को भी खंड शिक्षा अधिकारी की पहल पर विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। कायाकल्प के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान सदरियापुर साजिद खान का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अवनीश चौहान, जिलाध्यक्ष यूटा पीयूष कटियार, जिला मंत्री वीरेंद्र त्रिवेदी उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन फूल सिंह राजपूत और राजीव कुमार राजपूत द्वारा किया गया। इसके अलावा संगोष्ठी को सफल बनाने में विश्राम सिंह, सुजीत कुमार, प्रवीण कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *