फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एसएस पब्लिक स्कूल नारायणपुर में मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार वितरण का आयोजन धूमधाम से किया गया।
मुख्य अतिथि आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह एवम् कमेटी चैयरमैन सुरेश चंद्र अवस्थी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मैनेजर अनुपम अवस्थी एवं प्रधानाचार्य देवेश नारायण अवस्थी, डायरेक्टर जतिन नारायण अवस्थी ने मेधावी बच्चों के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि द्वारा परीक्षा परिणाम वितरित करते हुए शुभकामनायें दी गई। जिसमें अभिशान, वैष्णवी, नैना, नितिन, त्रिसा, अक्षिता, हर्षित रिया, वंश, छवि, शुभ, अनुष्का, अंशु, आरिश आदि 33 बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए परीक्षा परिणाम के साथ प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर राहुल मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रतिभा सिंह, प्रिया सक्सेना, सुकृति सिंह, अंतरा सिंह, आकृति, दिव्यांशु दुबे, सुजल प्रजापति तथा सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।