प्रा0वि0 मदारपुर में नवीन सत्र के साथ बच्चों को किया गया पुरुस्कृत

विद्यालय परिसर से निकाली गई संचारी रोग व स्कूल चलो जागरुकता रैली
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में हवन-पूजन के साथ नवीन सत्र प्रारंभ हुआ। पंडित कैलाश चंद्र शुक्ला ने हवन-पूजन के साथ बच्चों के तिलक लगाकर और कलावा बांध कर आशीर्वाद दिया। खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय ने वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले पांच बच्चों को अंकपत्र, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को पुरस्कार नहीं मिला उन्हें और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। नवीन सत्र के पहले दिन प्रवेश लेने वाले सात बच्चों को स्कूल बैग, हिंदी, गणित, अंग्रेजी नोटबुक और पेंसिल बाक्स देकर सम्मानित किया। जिसे पाकर बच्चे बेहद खुश नजर आए। उन्होंने परिसर में खिले रोज गार्डन में अभिभावकों के साथ सेल्फी ली। स्कूल में आयोजित संचारी रोग नियंत्रण, स्कूल चलो अभियान और मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिससे अभिभावकों को भी जानकारी हो सके। बीडीओ ने सूर्य कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिमा वर्मा को स्कूल में अधूरे कायाकल्प के कार्यो को तत्काल पूरा कराने के निर्देश दिए। प्रसाद में मेवा युक्त खीर वितरित की गई। इस अवसर पर नबाब सिंह वर्मा, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश नेगी, खेतल सिंह, पेशकार, जयवीर, कामिनी, सत्यवती, उमा, विद्या, आशा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *