फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण महाविद्यालय फतेहगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्सों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और श्रमदान किया। साथ ही संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 मनोज गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर हुआ। बद्री विशाल महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0 सुरेन्द्र सिंह व काशीराम महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0 प्रियांशु गुप्ता ने स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डाला व बीमारियों से बचने के लिए जानकारी दी। प्राचार्य डा0 मनोज गर्ग ने आभार व्यक्त किया। एनएसएस प्रभारी डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी की देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाया गया। संचालन डा0 एचएसएन गुप्ता ने किया। इस मौके पर डा0 विनोद कुमार तिवारी, डा0 सतेन्द्र मिश्रा, डा0 अजहर जुनैद आलम, डा0 मोहम्मद अमीन, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियांशु सिन्हा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी देवेन्द्र कुमार शर्मा, प्रशांत कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।