फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड कायमगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में सुनील कुमार वर्मा आंकड़ा विश्लेषक जिला बाल संरक्षण इकाई ने स्कूल में पढ़ रही कक्षा पांच की छात्रा कुमारी जानवी का रिकॉर्ड चेक किया। उन्होंने विद्यालय में चल रही प्रथम सत्र परीक्षा का भी निरीक्षण किया। सभी कक्षाओं में बच्चे रोल नंबर के अनुसार बैठकर परीक्षा दे रहे थे। उन्होंने बच्चों से एमडीएम, फल और दूध वितरण की जानकारी प्राप्त की। सोमवार को बच्चों को सेब का वितरण किया गया तथा खाने की गुणवत्ता अच्छी पायी गई। उन्होंने स्कूल शौचालय और किचन का भी निरीक्षण किया। किचन साफ सुथरा और व्यवस्थित मिला। प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने बताया कि प्रथम सत्र में गणित और द्वितीय सत्र में कला की परीक्षा हुई। इस दौरान सतेंद्र सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित मिला।