फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानाचार्य परिषद की बैठक कानपुर के जयनारायन इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने की। बैठक में प्रदेश महामंत्री संदीप कुमार चतुर्वेदी व प्रदेश संयोजक अंगद सिंह ने भाग लिया। विभिन्न जनपदों से दो दर्जन से अधिक प्रधानाचार्याे ने प्रतिभाग किया। संचालन प्रदेश महामंत्री डा0 संदीप कुमार चतुर्वेदी ने किया। डा0 गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी का परिचय करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंत्री सिंह व डा0 धर्मेन्द्र अवस्थी, डा0 अनीता सिंह ने हाईस्कूल, इंटर के प्रधानाचार्यों के वेतन विसंगति के संबंध में विचार रखे। डा0 पंकज शुक्ला ने कहा कि प्रधानाचार्यों के साथ दुव्र्यहार के बारे में विचार व्यक्त किये। बैठक में प्रधानाचार्यों का विनिमियतीकरण, बोर्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्यों में एच्छिक ड्यूटी लगाये जाने व शुक्ल वृद्धि आदि मांगों पर बल दिया। प्रांतीय महामंत्री संदीप कुमार चतुर्वेदी ने ब्योरा प्रस्तुत किया। साथ ही 18 मण्डलों के प्रमुखों की नियुक्ति शत-प्रतिशत सदस्यता अभियान, जनपद व मण्डल स्तर पर धरना प्रदर्शन आदि पर विचार रखे। साथ ही नवीन मण्डलीय कमेटी की घोषणा की गई। जिसमें मण्डलीय अध्यक्ष नंदकिशोर मिश्रा, महामंत्री प्रेमनारायन राजपूत, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, संरक्षक अंगद सिंह, प्रांतीय महामंत्री संदीप कुमार चतुर्वेदी, प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरीश मिश्रा, जिलाध्यक्ष मंत्री सिंह, संरक्षरण मंत्री हेमराज सिंह व सर्वेश सिंह, डा0 रतनलाल, डा0 अजय, डा0 पंकज शुक्ला, प्रेमनारायन, मनोज कुमार, अनीता गौर, अखिलेश कुमार मिश्रा, मधु द्विवेदी, अनीता सिंह, आरपी सिन्हा, अजय कुमार पाठक, प्रत्यूष शुक्ला मौजूद रहे।