समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जनपद स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जनपद के राजकीय विद्यालयों के विभिन्न विषयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह व समग्र शिक्षा के समन्वयक मनेन्द्र मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। टीएलएम प्रदर्शनी में अर्थशास्त्र की प्रवक्ता रिचा यादव, गणित की शिक्षिका ज्योति, रसायन विज्ञान की प्रवक्ता दीपिका राजपूत, जीव विज्ञान की प्रवक्ता रीता कुमारी यादव, अंगेजी की सरिता त्रिवेदी, इतिहास की अमिता सिंह, भूगोल के प्रवक्ता विवेक कुमार, नागरिक शास्त्र की शैल्जा मौर्या ने प्रतिभाग किया। डीआईओएस ने प्रथम स्थान पाने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं ११०० रुपये प्रदान किये। इस अवसर पर शिल्पी सिंह, डा0 निधिश कुमार, डा0 शालिनी, महेश कुमार, डा0 अमित कुमार के नेतृत्व में बनी निर्णायक समिति ने माडलों का मूल्यांकन किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीएलएम का चयन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत, प्रभा, राजेश यादव, आदेश गंगवार मौैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *