स्कूटी रैली को डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की निर्वाचन तिथि 13 मई को दृष्टिगत रखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापिकाओं के माध्यम से स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न विकास क्षेत्र से लगभग 250 अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। रैली जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देशन में फतेहगढ़ स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम से निकाली गई। रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली फतेहगढ़ के मुख्य मार्गो से होती हुई भोलेपुर,आवास विकास, बढ़पुर एवं लाल गेट तिराहा से वापस फतेहगढ़ स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। रैली के समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई। रैली के माध्यम से विशेष कर महिला मतदाताओं और अन्य सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया। रैली में कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा और वैभव सोमवंशी ने जनजागरुकता संबंधी नारे 13 मई नोट करो, वोट करो वोट करो। 13 मई रखना याद वोट करेगा फर्रुखाबाद, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। उठो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, वोटिंग करना गर्व है, लोकतंत्र का पर्व है आदि नारे लगाकर मुख्य मार्गों पर मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एनपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद, नगर शिक्षाधिकारी इंद्र प्रताप सिंह इंद्र, जिला समन्वयक नागेंद्र सिंह, स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा, शिक्षिका भारती मिश्रा, स्काउट मास्टर वैभव सोमवंशी, राजकुमार, प्रदीप सिंह, पुष्कर मिश्रा, दिव्यांगजन आइकॉन हुकुम सिंह और संबंधित विकास क्षेत्रों से एआरपी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *