12432 में से 8335परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, डीएम एसपी लेते रहे जायजा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच 18 केंद्रों पर शांति पूर्ण ढंग से पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई। सभी परीक्षा कक्षों में तीसरी आंख से निगरानी की गई। डीएम, एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया।
शुक्रवार को जिले में 18 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस व प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू सम्पन्न हुई। पहले दिन की प्रथम व द्वितीय पाली में 4077 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। वहीं 8355 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गये। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। परीक्षा केन्द्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भारी पुलिस बल लगाया गया है। जनपद में 18 केंद्रों पर 12432 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई। पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र बद्री विशाल डिग्री कालेल 480 परीक्षार्थियों में से 315 ने परीक्षा दी। वहीं 165 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 346 ने परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 134 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र क्रिश्चियन इंटर कालेज में प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 140 उपस्थित रहे। वहीं 100 परीक्षार्थी उनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 168 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। वहीं 72 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र दुर्गा नारायन डिग्री कालेज प्रथम पाली में 480 परीक्षार्थियों में से 308 ने परीक्षा दी, वहीं 172 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 327 ने परीक्षा दी। वहीं 153 अनुपस्थित रहे। सिटी गल्र्स इंटर कालेज प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 176 ने परीक्षा दी। 64 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 155 ने परीक्षा दी। 85 अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 167 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 73 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 150 ने परीक्षा दी। 90 अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 384 में से 249 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 135 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 248 ने परीक्षा दी। 136 अनुपस्थित रहे। राजकीय पॉलीटेक्निक बेवर रोड प्रथम पाली में 240 परीक्षार्थियों में से 152 ने परीक्षा दी। वहीं 88 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 167 ने परीक्षा दी। 73 अनुपस्थित रहे। जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240 में से 154 ने परीक्षा दी। 86 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 179 ने परीक्षा दी। 61 अनुपस्थित रहे। रस्तोगी इंटर कालेज प्रथम पाली में 480 में से 320 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 160 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 317 ने परीक्षा दी। 163 अनुपस्थित रहे। कनोडिया गल्र्स इंटर कालेज प्रथम पाली में 480 में से 308 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 172 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 337 ने परीक्षा दी। 143 अनुपस्थित रहे। महावीर इंटर कालेज खैरबंद प्रथम पाली में 384 में से 266 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 118 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 252 ने परीक्षा दी। 132 अनुपस्थित रहे। महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240 में से 161 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 79 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 157 ने परीक्षा दी। 83 अनुपस्थित रहे। एमआईसी इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 408 में से 272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 136 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 272 ने परीक्षा दी। 136 अनुपस्थित रहे। एनएकेपी इंटर कालेज प्रथम पाली में 384 में से 249 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 135 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 257 ने परीक्षा दी। 127 अनुपस्थित रहे। नारायन आर्य कन्या पाठशाला पीजी कालेज साहबगंज प्रथम पाली में 480 में से 349 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 131 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 335 ने परीक्षा दी। 145 अनुपस्थित रहे। रखा गल्र्स इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम पाली में 240 में से 156 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 84 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 174 ने परीक्षा दी। 66 अनुपस्थित रहे। स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज प्रथम पाली में 384 में से 258 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 126 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 261 ने परीक्षा दी। 123 अनुपस्थित रहे। स्वामी रामानंद बालक इंटर कालेज प्रथम पाली में 192 में से 126 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 66 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 127 ने परीक्षा दी। 65 अनुपस्थित रहे।