शिक्षकों के अलावा 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने खायी फलेरिया की दवा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुवार को दुर्गा नारायण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 डॉ0 मनोज गर्ग की अध्यक्षता व एन0एस0एस0 के तत्वावधान प्रदेश सरकार के 10 अगस्त से 6सितंबर तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन एवं जन जागरुकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला मलेरिया विभाग के अधिकारीगण शादाब आलम पी0सी0 कोआर्डीनेटर, संगीता सिंह मलेरिया निरीक्षक ने प्रदेश सरकार के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए उपस्थित महाविद्यालय स्टाफ व छात्र/छात्राओं को फाइलेरिया बीमारी सम्बन्धी लक्षण, बचाव उपाय एवं दवा के बारे में विस्तार से जागरुक किया। उसके बचाव में दवाई खाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 मनोज गर्ग ने एवं शिक्षकों में डॉ0 सत्येन्द्र कुमार, डॉ0 राम नरेश सिंह, डॉ0 मोहम्मद अमीन, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक एवं रामभान सिंह सेंगर ने फाइलेरिया की दवा का सेवन किया। इसके पश्चात लगभग ५० से अधिक छात्र-छात्राओं ने भी फाइलेरिया की दवा का सेवन किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम एन0एस0एस0 प्रभारी डॉ0 प्रज्ञा त्रिपाठी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 हरि शिवनाथ गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 वी0के0 तिवारी, डॉ0 विनीत वर्मा, डॉ0 पंचम कुमार, डॉ0 अशोक कुमार शर्मा, वीरभान सिंह, प्रियान्शु सिन्हा, शिवेन्द्र, अनामिका मिश्रा एवं समस्त स्टाफ सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।