फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में बीए, बी-काम और बीएससी पाठ्यक्रमों में जुलाई सत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। शर्त के साथ अभ्यार्थी के माता पिता या अभिभावक की कुल आय गत वर्ष में 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी को आय प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड स्कैन करके वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इन छात्रों को केवल पंजीकरण एवं विकास शुल्क के 500 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे। द्वितीय या तृतीय वर्ष के लिए री-रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र जिन्होंने प्रथम वर्ष में इस सुविधा का लाभ उठाया था उन्हें इस वर्ष भी शुल्क मुक्ति का लाभ मिलेगा। जो छात्र इस शुल्क मुक्ति सुविधा का लाभ नहीं उठा सके हैं वे केंद्र या राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजना के लिए स्कॉलशिप पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी देते हुए डीएन कालेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के कोआर्डिनेटर डा0 विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि इग्नू ने जुलाई 2024 सत्र के लिए सर्टिफिकेट कोर्स को छोडक़र शेष सभी कोर्स के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 सितम्बर कर दी है। इग्नू के डीएन कॉलेज अध्ययन केंद्र पर बीबीए, बी-कॉम, बीए (होनोर्स), एम्ए, एमकॉम, पीजीडीआरडी अदि कोर्सों में प्रवेश चल रहे हैं।