फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एनएकेपी महाविद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य डा0 शशिकिरण सिंह, प्रोफेसर डा0 पारुल मिश्रा, डा0 शिल्पी मिश्रा आदि शिक्षिकाओं ने डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उनकी जयंती के बारे में प्राचार्य डा0 शशिकिरण सिंह ने विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी। डा0 पारुल मिश्रा ने कहा कि छात्रायें मन लगाकर पढ़े और डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सपनों को साकार करें। डा0 शिल्पी मिश्रा ने कहा कि डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्ण शिक्षा के शिल्पकार थे। उन्होंने राष्ट्रपति रहते हुए अपने जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया और अपना जन्मदिन शिक्षकों को समर्पित किया। तब से उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर छात्रायें मौजूद रही।