शिक्षकों व कर्मचारियों का वर्ष 2019 के बाद बढ़ाया गया मेहनताना, शिक्षकों में खुशी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का परिश्रमिक बढ़ा दिया है। बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के परिश्रमिक में पहले ही वृद्धि की जा चुकी है।
हाईस्कूल की एक कॉपी जॉचने पर अभी तक 11 रुपये मिलते थे। अब उन्हें बोर्ड ने 14 रुपये कर जाने का ऐलान किय है। इसी प्रकार इंटर की एक कॉपी जांचने पर 13 रुपये की जगह 15 रुपये दिये जायेंगे। परिश्रमिक में यह वृद्धि वर्ष 2019 यानि पांच वर्ष बाद की गयी है। फरवरी 2025 में होने वाली इस परीक्षा में कुल 54.38 लाख छात्र-छात्रायें शामिल होंगे। माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव आलोक कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार परीक्षा केंद्र संबंधी व्यय के लिए केंद्र व्यवस्थापक को 80 रुपया प्रति पाली की जगह अब 100 रुपय दिये जायेंगे। यानि दो पालियों में 200 रुपये केंद्र व्यवस्थापक को मिलेंगे। यही नहीं परीक्षा केंद्र व्यय अभी तक 3.50 रुपये प्रति छात्र था। जिसे बढ़ाकर अब 4.30 रुपये कर दिया गया है। इस प्रकार अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक को अभी तक 53 रुपया प्रति पाली यानि 106 रुपये प्रतिदिन मिलते थे। जिसे बढ़ाकर अब 60 रुपये प्रति पाली कर दिया गया है। लिपिक को 33 रुपया प्रति पाली की जगह 40 रुपया, बंडल वाहक को 16 रुपया प्रति वाली की जगह अब 20 रुपया दिया जायेगा। संकलन केंद्र के मुख्य नियंत्रक को 67 रुपया प्रतिदिन और पूरी परीक्षा के दौरान अधिकतम 1596 रुपये की जगह अब 75 रुपया प्रतिदिन व अधिकतम 1789 रुपये मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष संतोष दुबे एवं संयुक्त मंत्री सतेन्द्र सिंह ने पारिश्रमिक वृद्धि की सराहना की है और इसे शिक्षक संघ के प्रयासों की जीत बताया।