काली पट्टी बांधकर शिक्षक व कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं कार्यालयों आदि में काली पट्टी बांधकर एनपीएस का विरोध दर्ज करते हुए पुरानी पेंशन बहाल की मांग की गई। पेंशन बचाओ मंच द्वारा सोमवार को काला दिवस मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाह्न पर अटेवा के पदाधिकारी संघर्ष कर रहे है। शिक्षकों व कर्मचारियों के नेतृत्व में काला दिवस मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों में अवकाश होने के कारण लोगों ने घरों के अलावा बाहर भी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। साथ ही नवीन पेंशन व्यवस्था का विरोध करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की। अटेवा के प्रदेश संगठन मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि १ अपै्रल २००५ को उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त करके नई पेंशन व्यवस्था एनपीएस लागू की गई, जो शिक्षकों एवं कर्मचारियों का बुढ़ापा खराब कर रही है। जिन व्यवस्था को कर्मचारियों के लिए अच्छा बताकर थोप दिया गया, आज उसी एनपीएस व्यवस्था से कर्मचारियों को २ हजार या ४ हजार रुपये की पेंशन मिल रही है। इतनी धनराशि से कर्मचारी अपना जीवन यापन कैसे करें। इसी के लिए अटेवा प्रति वर्ष १ अपैै्रल को काला दिवस के रुप में मनाता है। कर्मचारी, शिक्षक जो जहां उपस्थित है, या कार्यालय में उपस्थित है उन्होंने काली पट्टी बांधकर एनपीएस का विरोध किया है तथा सरकार से मांग की है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करें, नहीं तो वोट फॉर ओपीएस अभियान चलाया जायेगा।