फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में जनपद स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर किया। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक द्वारा स्कूली छात्रों में देश भक्ति और एकता की भावना पैदा करने के लिए स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन के निर्देश दिये गये थे। जनपद स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में चार विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जेएनवी रोड फतेहगढ़ एवं बालिका वर्ग में मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद बैण्ड नोडल आरती यादव ने कार्यक्रम की व्यवस्था देखी। निर्णायक मण्डल में इंदिरा राठौर, सुनीता पाण्डेय, अर्चना गुप्ता, रामप्रकाश मिश्रा ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षिका ज्योति ने किया।