स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग में लैम्प लाइटिंग एवं ओथ सेरेमनी का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंगमें लैम्प लाइटिंग ओथ सेरेमनी एवं फ्रेसर पार्टी का आयोजन हुआ। जी0एन0एम0 के 2023-24 बैच के विद्यार्थियों ने लेडी विद द लैंप नाम से विख्यात फ्लोरेन्स नाइटेंगल से प्रेरणा लेते हुए मानव सेवा की शपथ ली। मुख्य अतिथि डॉ0 मनोज मेल्होत्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर फिजीशिएन डॉ0 प्रशान्त श्रीवास्तव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 विवेक सक्सेना, स्त्री एवं प्रशूता रोग विशेषज्ञ डॉ0 शोभा सक्सेना, डॉ0 राणा प्रताप, मोटीवेशनल स्पीकर नेहा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। सभी अतिथियों का संस्था की प्राचार्या स्मृति सिंह व पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
कार्यक्रम में भाषण, नृत्य एवं गेम्स का आयोजन किया गया। वर्ष भर संस्था में अध्यनरत सभी विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा पुरूस्कार एवं सम्मान पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया।
प्रबन्धक अनुराग दुबे ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था के लिए बहुत ही गौरवाशाली क्षण है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम शिक्षण शुल्क में अच्छी सांस्कृतिक शिक्षा देने का प्रयास संस्था के द्वारा नित प्रतिदिन किया जाता रहेगा, जिससे बच्चों के भविष्य का निर्माण सांस्कृतिक शिक्षा के परिवेश में हो सकंे। उन्होंने सभी बच्चों को नर्स के जरिए मानव सेवा करने की अग्रिम शुभकमानाएं दी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष विनोद कुमार अग्निहोत्री, डायरेक्टर डॉ0 सचिन दुबे, शिवस्वरूप पाठक, अभिषेक मिश्रा, प्रमोद तिवारी, रामजी वाजपेयी, लालाराम दुबे, विनीत अग्निहोत्री, सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रमोद दीक्षित, डॉ0 राघवेन्द्र अग्निहोत्री, संजीव बाथम, सुधीर कुशवाहा, सान्तनू कटियार आदि मौजूद रहे। संचालन वैभव सोमवंशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *