12 यूपी बटालियन के कैडेट्सों ने बढ़-चढक़र लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमरजीत सिंह मलिक के निर्देशन में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। एनसीसी दिवस प्रति वर्ष नवंबर माह के अंतिम रविवार को मनाया जाता है। म्युनिसिपल इंटर कॉलेज, डीएन पीजी कॉलेज तथा आर्मी पब्लिक स्कूल के लगभग 70 एनसीसी का कैडेट्सों ने प्रतिभाग किया। कैडेट्स भूमि सिंह, शौर्य यादव, सोहेल, भूमि सिंह, शौर्य यादव, सुमित, दिव्या पांडेय, श्रेया दुबे ने एनसीसी के बारे में जानकारी दी। एमआईसी के प्रधानाचार्य व एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर ने बताया कि यह है सेवा का ऐसा संगठन है, इसमें तीनों सेनाएं विद्यमान होती है। एनसीसी का गठन 15 जुलाई 1948 में किया गया था। जिसका मोटो एकता और अनुशासन है। एनसीसी का प्रमुख उद्देश्य युवाओं में देश भक्त की भावना को जागृत करते हुए भारतीय सेवा को बढ़ावा देना है, राष्ट्रीय कैड्ेट कोर एक त्रि-सेवा संगठन है। जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना शामिल है, जो देश के युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिक बनाता है। भारत में राष्ट्रीय कैडे्ट कोर एक स्वैच्छिक संगठन है जो पूरे भारत में हाई स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालयों से कैड्ेटों की भर्ती करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर भारतीय सैन्य कैडेट कोर है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है। राष्ट्रीय कैडेट कोर एक त्रि-सेवा संगठन है, जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना शामिल है जो देश के युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिक बनाने में लगा हुआ है। एनसीसी की शुरुआत सबसे पहले जर्मनी में 1666 में हुई थी। भारत में एनसीसी का गठन 1948 के राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम के तहत हुआ था। इसकी स्थापना 15 जुलाई 1948 को हुई थी। एनसीसी की उत्पत्ति श्विश्वविद्यालय कोर से मानी जाती है, जिसे भारतीय रक्षा अधिनियम 1917 के तहत सेना की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से बनाया गया था। 1920 में जब भारतीय प्रादेशिक अधिनियम पारित हुआ, तो श्विश्वविद्यालय कोर की जगह विश्वविद्यालय प्रशिक्षण कोर (यूटीसी) ने ले ली। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गान गाकर किया गया। इस अवसर पर सूबेदार राजवीर सिंह, हवलदार सुभाष, हवलदार कंवर आदि लोग मौजूद रहे।