ब्लाक कमालगंज इकाई द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान का हुआ स्वागत

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई कमालगंज के द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान का भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अवनीश चौहान का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के हित में सदैव खड़े रहने के लिए तैयार है और इस वादा को हमेशा निभाता रहूंगा। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेश चन्द्र पाल से मिला। सत्र २०२३ व २४ में आयोजित एफएलएन दिव्यांग प्रशिक्षण आदि का प्रशिक्षण भत्ता का भुगतान शीघ्र दिलाने की मांग की तथा एमडीएम व कन्वर्जन कास्ट का भुगतान करने की मांग की। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेश चन्द्र पाल, लिपिक रिषव शुक्ला के अलावा बलवीर सिंह यादव, ओमपाल सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र नारायन, किशन पाल सिंह, इसरार अहमद, राजीव राजपूत, सुनील कुमार सुमन, सत्यभान सिंह, शैलेन्द्र चौहान, अजय कटियार, सतीश मिश्रा, अमित राजपूत, फहीम उल्ला, विकार अहमद, शाहीद खान, अनुपम त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे। संचालन राजीव राजपूत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *