सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनायी गई वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बसु की जयंती

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेनापति में जगदीश चन्द्र बसु जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य वक्ता कृष्ण कुमार कटियार व प्रदीप अवस्थी ने मां सरस्वती एवं जगदीश चंद्र बसु के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पअर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ता कृष्ण कुमार कटियार ने जगदीश चंद्र बसु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने भारत के लिए ही नहीं अपितु पूरे विश्व के लिए विज्ञान की उपलब्ध के लिए याद किया जाता है।
जगदीश चंद्र बसु भारतीय वैज्ञानिक और आविष्कारक थे। उनका जन्म 30 नवंबर 1858 बंगाल की मैंगन सिंह अब बांग्लादेश में है हुआ था और उनकी मृत्यु 23 नवंबर 1937 को बिहार के गिरिडीह में हुई थी। उन्हें भारतीय विज्ञान में एक नई क्रांति का जनक माना जाता है। उन्होंने पादप शरीर विज्ञान, वायरलेस संचार में एक नई क्रांति अविष्कार किया। इलेक्ट्रॉनिक्स दुनिया का पहला पेटेंट हासिल किया। उनके सम्मान में चंद्रमा पर के्रटर का नाम रखा गया है। संचालन प्रदीप अवस्थी ने किया। इस अवसर पर रामानन्द पांडेय, वीरेश परमार, शिवमोहन मिश्र, प्रदीप सेंगर, शिवकुमार यादव, प्रदीप शर्मा, संजीव शाक्य, आलोक सिंह, रजनीश, गोविंद, बृजपाल सिंह, अर्पणा अवस्थी, आर्तिका, अमृता शर्मा, पल्लवी राजपूत, रीतू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *