माल्यार्पण कर उपहार देकर किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वामी रामानंद इंटर कॉलेज में डॉ0 जितेंद्र कुमार यादव की विदाई समारोह का आयोजन हुआ। डा0 जितेन्द्र कुमार यादव कृषि के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं परीक्षा प्रभारी थे। इनका स्थानांतरण बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज लखनऊ में प्रवक्ता के पद पर हो गया है। शनिवार को विद्यालय में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारियों ने भव्य स्वागत के साथ विदाई दी। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तिलक लगाकर भावुक मन के साथ शिक्षकों के गले लगकर उन्हें विदाई दी गई। सभी ने उन्हे माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय में सामंजस्य बनाकर १९ वर्ष कार्य किया। राजीव दीक्षित ने बताया कि डा0 जितेन्द्र हर समस्या का हल आसानी से करते थे। सुशील दीक्षित ने कहा कि मधुर व्यवहार से विद्यालय के लोग हमेशा उनसे खुश रहते थे। मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि उन्होंने हर कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर शिक्षकों को आगे बढ़ाया। सतीश चन्द्र ने कहा कि मृदुभाषी के साथ-साथ वह लगनशील थे। राखी त्रिवेदी ने कहा कि मेरे प्रधानाचार्य कार्यकाल के दौरान पूरा सहयोग डा0 जितेन्द्र का मिला। आलोक शंकर दुबे ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री ने डा0 जितेन्द्र यादव का शाल ओढ़ाकर व उपहार देकर सम्मानित किया। कहा कि जिस तरह विद्यालय का नाम रोशन किया उसी तरह वह आगे बढ़ते रहे। छात्र योगेश, प्रबल आदि ने भी डा0 जितेन्द्र के विदाई समारोह में पहुंचकर उनका नम आंखों के साथ स्वागत किया। डा0 जितेन्द्र ने कहा कि सभी शिक्षक मेरे प्रिय भाई है। यहां के छात्र मेरे बेटे समान है। वह आगे पढ़-लिखकर विद्यालय का नाम रोशन करें। प्रधानाचार्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिक्षकों ने नम आंखों के साथ डा0 जितेन्द्र यादव को दी विदाई
