फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने राजेपुर तथा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। राजेपुर थाना क्षेत्र में चार ओवरलोड वाहनों को थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया तथा उन पर 2.10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में यातायात प्रभारी के साथ चेकिंग करते हुए एक ओवरलोडेड डंपर को चालान कर उसे पर 1.09 लाख का जुर्माना तथा 70 हजार रुपये का टैक्स लगाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
चार ओवरलोड वाहन सीज, एक का चालान, 3.19 लाख का जुर्माना
