हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े एक गांव निवासी युवती ने गुरुवार सुबह घर से एक किलोमीटर दूर सिवान में महुआ बीनने क़े लिए गई थी की गांव निवासी एक युवक पहुंचकर छेड़खानी करने लगा मेरे शोर मचाने पर मेरा भतीजा कमलेश दूर पर था मौके पर आकर छुड़ाने लगा इसी पर मुझे छोड़कर युवक भतीजे को मारने लगा जिससे चोट आई है जान से मारने की धमकी दिया चौथी पर घटना किया है पूर्व में हलिया से घर जाते समय भी अभद्रता किया था मुझे भी मारा है चोट आई है पुलिस मामले कि जांच पड़ताल करने में जुट गई है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच पड़ताल क़े बाद कार्रवाई किया जायेगा