Headlines

यूपी-राजस्थान समेत 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और ओले गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के पश्चिमी जिलों में गरज के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पहाड़ी इलाके में बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ओडिशा में 15 से 18 मार्च के बीच लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.

तराई क्षेत्र में जहां भीषण गर्मी शुरू हो गई है तो वहीं पहाड़ों में अभी भी जमकर बर्फबारी जारी है. यह दुर्लभ तस्वीर सामने आई हैं. पृथ्वी पर मोक्ष धाम कहे जाने वाले बद्रीनाथ क्षेत्र से अभी शीतकाल के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हैं लेकिन पूरा बद्रीनाथ क्षेत्र बर्फ की मोटी-मोटी चादरों से ढका हुआ है और यह दुर्लभ नजारा देखते ही बन रहा है.

सोमा सेन रॉय ने कहा कि कल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में थंडरस्टॉर्म कम हो जाएगा। वहीं गुजरात में हीटवेव की स्थिति कम होती नजर आ रही है। जबकि दूसरी तरफ ओडिशा में हीटवेव जारी रहेगा। जिसके चलते आज और कल के लिए रेड अलर्ट किया गया है। आईएमडी वैज्ञानिक ने कहा कि दिल्ली में अगले 3-4 दिनों तक अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और सतही हवाओं के कमजोर होने के कारण 3-4 दिनों के बाद दोनों में वृद्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *