Headlines

हजरत बाबा जूही शाह रहमतुल्लाह अलैह का 67वाँ सालाना उर्स सम्पन्न

साधू संतों व कन्याओं को कराया गया भोज, भंडारे का हुआ आयोजन
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कायमगंज के हमीरपुर लालबाग स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक मुर्शिदी व मौलाई सरकार हजरत बाबा जूहीशाह रहमतुल्लाह अलैह का 67वाँ सालाना उर्स शरीफ साधू संतों, कन्या भोज व भंडारे के साथ शुरू हुआ। सबसे पहले साधू संतों व कन्यायों को भोज कराया गया। वहीं आस्ताने के सज्जादा नशीन मुशीर अहमद ने साधू संतों को शाल उढ़ाकर व दक्षना देकर सम्मानित किया। भंडारे मे पहुंचे पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, ब्लाक प्रमुख पति अरुण दुबे, भाजपा नेत्री रश्मि दुबे, अनिल गंगवार व आसिफ मंसूरी का जोरदार स्वागत किया गया। उक्त सभी ने भंडारे का लुफ्त उठाया। वही पूर्व विधायक अमर सिंह ने हजरत बाबा जूहीशाह की शान मे कहा न हिन्दू बनूंगा न मुस्लमान बनूंगा इंसान की औलाद हूँ इंसान बनूंगा। उन्होंने कहा सारे धर्मो से इंसानियत का धर्म सबसे ऊपर है। वहीं सज्जादा नशीन मुशीर अहमद ने उक्त सभी को शाल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उर्स शरीफ का आज से आगाज हुआ है आज ईशा की नमाज के बाद मिलाद शरीफ व नातिया मुशायरा होगा। कल बहार से आ रहे कव्वालों द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उसके बाद अगले दिन कुल शरीफ हो जायेगा। इस मौके पर अली, अजमेरी भाई, जमीर अहमद, सावे आलम, रफीक राईन, लाल मियाँ खां, अमीर हुसैन, अल्लाह नूर राईन, इस्लाम भाई, नोमान सिद्दीकी, शानू सिद्दीकी, बबलू सिद्दीकी, शाहिद भाई, अभिषेक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *