Headlines

हरदोई में DCM और ऑटो की टक्कर में 10 लोगों की मौत

हरदोई में बुधवार को एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में छह महिलाएं एवं 2 बच्चे भी शामिल है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ. पुलिस ने ऑटो और डीसीएम दोनों को कब्जे में ले लिया है.

हरदोईः  हरदोई जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की जान चली गई है। हादसे में चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। जानकारी के अनुसार, बिलग्राम थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर ग्राम रोशनपुर के पास ऑटो और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। चार गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें बिलग्राम सीएससी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हरदोई के माधवगंज कस्बे का है. पुलिस के मुताबिक एक सीएनजी ऑटो बिलग्राम कटरा बिल्हौर मार्ग पर बिलग्राम की तरफ आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक बाइक सवार आ गए. उसे बचाने के लिए ऑटो चालक ने कट मारा. इतने में उल्टी दिशा में आ रहे डीसीएम से टकराकर पलट गया. हादसे के वक्त ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे. यह सभी लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला. ऑटो में सवार 15 में से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. इनमें 6 महिलाएं, 2 बच्चे, एक पुरुष और एक किशोरी शामिल है. वहीं पांच अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक इन घायलों की स्थिति भी नाजुक है. पुलिस के मुताबिक मृतकों में से अभी केवल दो महिलाओं की शिनाख्त हो पाई है. बाकी की पहचान कराने की कोशिश हो रही है.हरदोई पुलिस के मुताबिक यह हादसा हीरा रोशनपुर गांव के पास दोपहर करीब साढ़े बारह हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *