
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन, जांच व वापसी के बाद नगर पालिका सदर से अध्यक्ष पद के लिए 11 व नगर पालिका कायमगंज अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशी ताल ठोकेंगें। नगर पालिका सदर से निर्दलीय प्रत्याशी दमयंती सिंह ने अपना पर्चा वापस ले लिया। वहीं कायमगंज नगर पालिका से दो प्रत्याशियों ने पर्चे वापस लिये है। नगर पंचायत मोहम्मदाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी पवन, संकिसा से निर्दलीय प्रत्याशी अनीता पत्नी किशन व राधा पत्नी राकेश कुमार ने अपने नामांकन वापस ले लिये। वहीं नगर पंचायत शमशाबाद वार्ड नम्बर 5 की निर्दलीय प्रत्याशी रानी, वार्ड नम्बर 14 से निर्दलीय प्रत्याशी रहीश अहमद व वार्ड नम्बर 15 से निर्दलीय प्रत्याशी आजम ने अपने-अपने पर्चे वापस ले लिये।
नगर पंचायत कमालगंज से 6, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद से 19 , नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर से 19 , नगर पंचायत खिमसेपुर से 20, नगर पंचायत कम्पिल से 12 , नगर पंचायत शमशाबाद से 16 व नगर पंचायत नवाबगंज से 35 कुल मिलाकर 138 प्रत्याशी मैदान में है। 11 पर्चे वापस लिये गये है। अब कुल 127 प्रत्याशी मैदान में होगे। नगर पंचायत कमालगंज ेसे किसी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया। संकिसा बसंतपुर से दो, खिमसेपुर से एक, कम्पिल से तीन, शमशाबाद से दो व नवाबगंज से दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिये है। सभासद पद के लिए विधानसभा सदर से 23 प्रत्याशियों ने पर्चे वापस ले लिये। वहीं कायमगंज नगर पालिका सदस्य पद के 5 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे वापस ले लिये। नगर पंचायत कमागलगंज के तीन सभासद प्रत्याशियों ने पर्चे वापस ले लिये। संकिसा बसंतपुर से दो, कम्पिल से एक व नवाबगंज से एक सभासद के प्रत्याशी ने पर्चा वापस लिया है। नगर पालिका सदर से 42 वार्डों के लिए 297 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं नगर पालिका कायमगंज के लिए 105 सभासद प्रत्याशी मैदान में होंगे। जिले भर में सभासद के पद के लिए चुनाव लडऩे वालों की संख्या 572 है। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी ने दी है।