फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठण्डी सडक़ में आईटीआई एवं कौशल विकास तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षार्थियों द्वारा स्वनिर्मित उत्पादो की प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत, विशिष्ठ अतिथि विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक अमृतपुर सुशील कुमार शाक्य, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष फतेह चन्द्र वर्मा ने मां सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन किया। समस्त अतिथियों ने आयोजित प्रदर्शनी का भ्रमण किया एवं प्रशिक्षर्थियों को उनके द्वारा स्वनिर्मित उत्पादो हेतु सराहना की। सांसद ने रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनायें दी तथा स्वरोजगार को और अधिक बढ़ावा देने हेतु अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया। विशिष्ठ अतिथियों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रसंशा की गयी और अतिथियों द्वारा पूर्व में प्रशिक्षण उपरान्त चयनित हुए अभ्यर्थियों को यूथ आयकन के रूप में प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद में विगत 03 वर्षों में उत्कृट कार्य करने वाले प्रशिक्षण प्रदाता को चयनित कर उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद के श्रेष्ठ उद्यमियों को स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया। 14 जुलाई को आयोजित हुए बृहद रोजगार मेला में 11 सर्वोच्च वेतन पर चयनित युवाओ को चयन पत्र प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षथियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढाओ नामक नाटक कार्यक्रम कोनगद पुरस्कार प्रदान कर प्रशिक्षार्थियों का मनोबल बढाया गया। व्यवस्था में प्रमुख रूप से कार्यदेशक बृजेश कुमार, अप्रेन्टिस प्रभारी रंजीत कुमार सुमन, प्लेसमेन्ट प्रभारी सुनील, विजेन्द्र सिंह, राज किशोर महतो, शुभांग मिश्रा, बृजेश यादव आदि उपस्थिति रहे।
विश्व युवा कौशल दिवस पर 11 युवाओं को किया गया सम्मानित
