नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। गरज चमक के साथ हुई बरसात से मेन लाइन में खराबी आ गयी। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विद्युत कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 11 बजे के करीब मेन लाइन चालू हुई।
132 केवीए नीब करोरी से नवाबगंज उपकेंद्र को बिजली की आपूर्ति की जाती है। शाम को गरज चमक के साथ हुई बरसात से मेन लाइन में खराबी आ गई। जिससे लगभग 120 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत कर्मियों ने पेट्रोलिंग कर फाल्ट खोजने का कार्य शुरू किया। लाइनमैन वीर सिंह, हुकुम सिंह, राजीव, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, अनिरुद्ध सिंह आदि ने मरम्मत का कार्य शुरू किया। विद्युतकर्मियों ने बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया, लेकिन आपूर्ति बहाल न होने पर लाइन को ब्रेकडाउन कर दिया गया। जिससे लगभग 120 से अधिक गांवों में बिजली गुल हो गई है। विद्युत कर्मियों ने पेट्रोलिंग कर डिलारे नगला के पास मैन लाइन पर बिजली गिरने से दो इंसुलेटर फट गये। जिसे विद्युत कर्मियों ने चेंज किये। उसके बाद 11 बजे के करीब मैन लाइन चालू हुई। जिसके बाद बीबीसी मशीन में फाल्ट हो गया। विद्युत घर से जुड़े चार फीडर में से 1 बजे सिरमौरा, 1:50 बजे जगदीशपुर चालू हुआ। वहीं 2 बजे से नवाबगंज अठसेनी फीडर बंद है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात से मेनलाइन में आयी खराबी, 120 गांव अंधेरे में डूबे
