लखनऊ, समृद्धि न्यूज। रविवार देर रात 127 उप जिलाधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। अधिकतर वे उप जिलाधिकारी शामिल हैं, जिन्हें एक स्थान पर तैनाती के तीन साल पूरे हो गए थे।
देखे पूरी लिस्ट
सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू को बदायूं
सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव को विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण
मथुरा की उपजिलाधिकारी श्वेता को सहायक निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी
लखनऊ मेट्रो के विशेष कार्याधिकारी अजय आनंद वर्मा को औरैया का एसडीएम बनाया
एलडीए के विशेष कार्याधिकारी शशि भूषण पाठक को अमरोहा का एसडीएम,
जितेन्द्र कुमार को एसडीएम, महराजगंज,
आशुतोष कुमार को एसडीएम रामपुर,
राहुल को एसडीएम मुजफ्फरनगर,
अजय कुमार उपाध्याय को एसडीएम जौनपुर,
कडेदीन को एसडीएम हमीरपुर,
सौरभ कुमार पांडेय को एसडीएम संभल,
सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को एसडीएम कासगंज,
राजेश कुमार को एसडीएम बदायूं,
संजय को एसडीएम आजमगढ़,
त्रर्नोद जोशी को एसडीएम गाजीपुर,
राजेश कुमार को कन्नौज,
कुमार चन्द्र बाबू को एसडीएम बदायूं,
देवंद्र कुमार पाण्डेय को एसडीएम बलिया,
संजय कुमार यादव को एसडीएम ललितपुर,
रमेश बाबू को एसडीएम मऊ,
राजेन्द्र बहादुर को एसडीएम इटावा,
मलखान सिंह को एसडीएम गोरखपुर,
अजय आनन्द को एसडीएम औरैया,
राजेश चन्द्र को एसडीएम गाजीपुर,
देश दीपक को एसडीएम कानपुर देहात,
कौशल कुमार को एसडीएम अयोध्या सहित १२७ उपजिलाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।