Headlines

13 वर्षीय किशोर को सांप ने काटा, परिजन 3 सांप डिब्बे में लेकर पहुंचे अस्पताल

उन्नाव,समृद्धि न्यूज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अवस्थीखेडा गांव में 13 वर्षीय किशोर को सांप ने डस लिया। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । वही परिजन तीन सापो को पकड़ डिब्बे में लेकर डॉक्टरों को दिखाया इनमें से किसी एक सांप ने डस लिया है।.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अवस्थीखेडा गांव के रहने वाले किशोर को शनिवार सुबह सांप ने डस लिया। घर वालों ने देखा तो घटनास्थल पर तीन सांप मौजूद थे। घटना के बाद किशोर के परिजनों ने तीनों सांपों को पकड़ डिब्बे में बंद करके जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंच गए। जहां मौजूद डॉक्टर व फार्मासिस्ट हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य कर्मियों में आनन फानन किशोर को भर्ती का इलाज शुरू किया है।

अवस्थीखेडा गांव के रहने वाले रमेश साहू के तेरह वर्षीय बेटे आदित्य अपने घर में कुछ काम कर रहा था। तभी उसे एक सांप ने डस लिया। सांप के डसने से आदित्य की तबियत बिगड़ गई और वह दर्द में तड़पने लगा। परिजनों ने तुरंत राहत की उम्मीद में सांप के डसने पर आसपास के लोगों से सलाह ली। लेकिन कोई सही उपाय न मिलने पर उन्होंने जिला अस्पताल जाने का निर्णय लिया। परिजनों ने तीन सांपों को एक डिब्बे में बंद कर लिया और आदित्य को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में पहुंचते ही, सांपों को देखकर अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल स्टाफ और डॉक्टर ने इस अनोखी स्थिति को संभालने के लिए त्वरित कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *