फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार एनएसएस के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के एनएसएस, स्वयंसेवकों, रोवर्स रेंजर्स, एनसीसी कैडेट्स तथा छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 मनोज गर्ग ने छात्र-छात्राओं को वृक्षों का मानव जीवन में क्या महत्व है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी के निर्देशन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण में सभी ने मिलकर लगभग 150 पौधे लगाये। अमरुद, गुलाब, आम, जामुन, बेर, शीशम, इमली, नीबू तथा अन्य प्रकार के पौधे रोपे गये। इस अवसर पर डा0 वीके तिवारी, एचएसएन गुप्ता, डा0 सतेन्द्र मिश्रा, डा0 अजहर जुनैद आलम, डा0 रामनरेश सिंह, डा0 पंचम कुमार, डा0 मोहम्मद अमीन, डा0 अशोक कुमार शर्मा, सरस पाठक, विनय कुमार बाथम, वीरभान सिंह, प्रियांशु सिन्हा, अनामिका मिश्रा, शीतल त्रिवेदी के अलावा छात्र-छात्रायें मौजूद रही।
डीएन कालेज में एनएसएस के तहत 150 रोपे गये पौधे
