मेरापुर (सं.)। दिल्ली के जाफराबाद निवासी अरमान पुत्र मोहम्मद सत्तार ने सुबह 9 बजे 112 पुलिस को सूचना दी कि पखना चौराहे पर एक टेम्पू चालक ने मेरे 500 रु लूट लिये हैं लूट की सूचना पर जब जांच पड़ताल करने मौके पर पहुंची पुलिस तो मामला किराये के लेन देन का निकला। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि अरमान नीबकरोरी स्टेशन से नदौरा निवासी विमलेश के टेम्पू पर रुपया 30 तय करके पखना गांव के लिये बैठा था पर टेम्पू चालक विमलेश ने उसे जबरन पखना चौराहे पर उतार दिया, तो अरमान ने आपत्ति कर तय रुपये में उसे पखना गांव तक छोडऩे के लिये कह दिया इसी बात पर विमलेश ने अरमान के साथ मारपीट कर दी, तो अरमान ने 112 पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। लूट की सूचना किसी ने सी ओ कायमगंज सोहराब आलम को दे दी। थाने में दोनों पक्षों की बात सुनकर पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया।