Headlines

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 20 से अधिक घायल

प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। इससे 18 लोगों की मौत हो गई। शनिवार रात करीब दस बजे मची भगदड़ में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल रात करीब 10 बजे हुई भगदड़ में 14 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत हो गई.

देखें वीडियो

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ी बड़ी खबर है। यहां प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। भगदड़ में तीन बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई। इस भगदड़ और मौत के पीछे की वजह  रेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। रेलवे स्टेशन पर भीड़ रात आठ बजे से बढ़ती गई, लेकिन इन्हें संभालने के लिए समय से रेलवे ने कोई कदम नहीं उठाया। इतना ही नहीं, रेलवे प्रशासन बार बार कहता रहा कि कोई मौत नहीं हुई है, ऐसा कहकर देर रात तक रेलवे मृतकों की संख्या छिपाने में लगा रहा।

भीड़ संभालने में विफल रहा प्रशासन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने का दावा किया जाता है और भीड़ प्रबंधन को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन शनिवार की रात मची भगदड़ के बाद हुई मौतों से सारे दावों की पोल खुल गई। प्रयागराज जाने के लिए पिछले कई दिनों से यहां अधिक संख्या में यात्री पहुंच रहे थे और प्रतिदिन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। प्लेटफॉर्म पर भी क्षमता से अधिक लोग पहुंच रहे हैं लेकिन भीड़ को संभालने में रेलवे की विफलता साफ दिखी।

देखें वीडियो

खुफिया इनपुट जुटाने में आरपीएफ फेल

संवेदनशील रेलवे स्टेशन होने की वजह से यहां खुफिया इनपुट जुटाने के लिए आरपीएफ की ओर से विशेष कर्मी तैनात रहते हैं. इसके बावजूद उनकी ओर से भी भीड़ को लेकर कोई इनपुट नहीं दिया गया. साथ ही रेलवे अधिकारी भी भीड़ की मॉनिटरिंग करने में फेल हो गए.

सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाती है. डीआरएम अपने ऑफिस स्टेशन के हर प्लेटफार्म को लाइव देखते हैं. इसके बावजूद अधिकारियों को स्टेशन पर भीड़ नजर नहीं आई. वहीं रेलवे की ओर से लगातार जनरल टिकट दिए गए. इससे भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ होने की संभावना बढ़ गई. रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई. प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई.

रेलवे की ओर से नहीं दी जा रही पूरी जानकारी

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों को कैंसल कर दिया. जिसकी वजह से भीड़ प्लेटफॉर्म पर बढ़ गई. हालांकि रेलवे की तरफ से ट्रेन रद्द करने की बात से इनकार किया जा रहा है. रेलवे ने कहा कि चार स्पेशल ट्रेन चलाई गई.

भगदड़ में जान गंवाने की घटना दुखद: एलजी

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि शनिवार रात नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण लोगों की मौत और घायल होने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद है. एलजी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और दिल्ली पुलिस आयुक्त को स्थिति को हल करने का निर्देश दिया है. उपराज्यपाल ने कहा, इस घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उन्होंने कहा कि वह लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.

भगदड़ में मरने वालों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे, 4 पुरुष

  • 1. आहा देवी, पति रविन्दी नाथ, बक्सर बिहार, उम्र 79 वर्ष
  • 2. पिंकी देवी, पति-उपेन्द्र शर्मा, संगम विहार दिल्ली, उम्र 41 वर्ष
  • 3. शीला देवी, पति- उमेश गिरी, सरिता विहार दिल्ली, उम्र 50 वर्ष
  • 4. व्योम, पिता-धर्मवीर, बवाना दिल्ली, उम्र 25 वर्ष
  • 5. पूनम देवी, पति-मेघनाथ, सारण बिहार, उम्र 40 वर्ष
  • 6. ललिता देवी, पति- संतोष, परना बिहार, उम्र 35 वर्ष
  • 7. सुरुचि, पिता- पुत्री मनोज शाह, मुजफ्फरपुर बिहार, उम्र 11 वर्ष
  • 8. कृष्णा देवी, पति- विजय शाह, समस्तीपुर बिहार उम्र 40 वर्ष
  • 9. विजय साह- पिता- राम सरूप साह, समस्तीपुर बिहार, उम्र 15 वर्ष
  • 10. नीरज, पिता- इंद्रजीत पासवान, वैशाली बिहार, उम्र 12 वर्ष
  • 11. शांति देवी, पति- राज कुमार मांझी, नवादा बिहार, उम्र 40 वर्ष
  • 12. पूजा कुमार, पिता- राज कुमार मांझी, नवादा बिहार उम्र 8 वर्ष
  • 13. संगीता मलिक, पति- मोहित मलिक, भिवानी हरियाणा उम्र 34 वर्ष
  • 14. पूनम, पति-वीरेंद्र सिंह, महावीर एन्क्लेव, उम्र 34 वर्ष
  • 15. ममता झा, पति- विपिन झा, नांगलोई दिल्ली, उम्र 40 वर्ष
  • 16. रिया सिंह, पिता- ओपिल सिंह, सागरपुर दिल्ली, उम्र 7 वर्ष
  • 17. बेबी कुमारी, पिता-प्रभु साह, बिजवासन दिल्ली, उम्र 24 वर्ष
  • 18. मनोज, पिता- पंचदेव कुशवाह, नांगलोई दिल्ली, उम्र 47 वर्ष

मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना के प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान हो चुका है और वितरित भी किया जा रहा है.

  • मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा
  • गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख
  • मामूली रूप से घायल लोगों को 1.0 लाख का मुआवजा

हमने अपनी बहन को आधे घंटे के बाद पाया…तब तक वह मर चुकी थी: यात्री

एलएनजेपी अस्पताल में पीड़ितों में से एक के भाई संजय ने कहा कि हम 12 लोग थे जो महाकुंभ में जा रहे थे. हम मंच तक भी नहीं पहुंचे थे लेकिन सीढ़ियों पर थे. मेरी बहन सहित मेरा परिवार भीड़ में फंस गया था. हमने उसे आधे घंटे के बाद पाया और जब तक वह मर चुकी थी.

हमें भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन…भगदड़ पर क्या बोले डीसीपी रेलवे

डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि हमें भीड़ की उम्मीद थी, लेकिन यह सब कुछ ही समय में हो गया और इसलिए यह स्थिति पैदा हुई. रेलवे जांच करेगा और पूछताछ के बाद हमें घटना के पीछे का कारण पता चलेगा.

दुर्घटना को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था प्रशासन: एयर फोर्स सार्जेंट

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में एक सार्जेंट और प्रत्यक्षदर्शी, अजीत कहते हैं, रेलवे स्टेशन पर हमारा एक त्रि-सेवा कार्यालय है. जब मैं अपनी ड्यूटी के बाद लौट रहा था तो मैं नहीं जा सका क्योंकि वहां भारी भीड़ थी. मैंने लोगों को समझाने की कोशिश की और लोगों से बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा होने से बचने की अपील भी की. प्रशासन किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था, लेकिन कोई नहीं सुन रहा था. मैंने अपने एक दोस्त की मदद से घायल लोगों की भी मदद की.

दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी ने घायलों से की मुलाकात

किसी पीड़ित परिवार को मदद की जरूरत है तो हमारे विधायकों को बताएं: आतिशी

दिल्ली की कार्यवाहक सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है. यह एक दुखद घटना है. हमारे दो विधायक यहां हैं. मैंने अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि अगर किसी पीड़ित परिवार को किसी तरह की मदद की जरूरत है तो हमारे विधायकों को बताएं. 4-5 मरीजों को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी. एलएनजेपी अस्पताल में 15 लोगों को मृत लाया गया था, और इतनी ही संख्या में घायल भी यहां भर्ती हैं. दो शवों की पहचान अभी तक नहीं हुई है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में लोगों की मौत बेहद हृदयविदारक: सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में लोगों की मौत बेहद दुखद और हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को मोक्ष प्रदान करें, शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने LNJP अस्पताल में घायलों से की मुलाकात

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की.

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे

दिल्ली के एलजी एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे.

एनडीआरएफ ने कहा- हालात काबू में, बचाव अभियान जारी

एनडीआरएफ के कमांडेंट दौलत राम चौधरी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। घायलों को निकाल लिया गया है। हमें स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर भगदड़ की सूचना मिली। हम बचाव अभियान चला रहे हैं।

भगदड़ में मेरी मां की मौत हो गई. हम अपने घर जा रहे थे: पप्पू

बिहार के पटना के रहने वाले पप्पू ने कहा कि भगदड़ में मेरी मां की मौत हो गई. हम अपने घर जा रहे थे.

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं: पीएम मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.

    हादसे की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित कर दी गई है. एलएनजेपी अस्पताल की ओर से बताया गया है कि भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई है.

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई आरपीएफ या पुलिस नहीं थी: प्रत्यक्षदर्शी

    एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है, स्टेशन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) पर कोई आरपीएफ या पुलिस नहीं थी…स्टेशन पर भारी भीड़ थी. 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मेरे रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

    एनडीआरएफ की एक टीम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची

    दिल्ली: एनडीआरएफ की एक टीम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *