फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सडक़ पर रोजगार मेले का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य राजवीर सिंह की देखरेख में रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों में स्वराज माजदा मोहाली, इण्डोफार्म टै्रक्टर डेरावास मोहाली, पंजाब एण्ड कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 125 रिक्तियों के सापेक्ष में 38 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार हुआ। जिसमें 26 अभ्यार्थियों का रोजगार के लिए चयन हुआ। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने अभ्यार्थियों को रोजगार हेतु विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कार्यदेशक बृजेश कुमार, प्लेसमेंट प्रभारी सुनील कुमार, अप्रेंटिस प्रभारी रंजीत कुमार सुमन, विजेन्द्र कुमार सिंह, अनुदेशक राजकिशोर महतो आदि लोग मौजूद रहे।
रोजगार मेले में 26 अभ्यार्थियों का हुआ चयन
