समृद्धि न्यूज। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कार की टक्कर से 4 कांवडिय़ों की मौत हो गई है, जबकि 6 घायल हो गए हैं।
आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात दिल दहला देने वाला सडक़ हादसा हो गया। शीतला माता मंदिर गेट के पास एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने सडक़ किनारे पैदल जा रहे कांवडिय़ों के एक समूह को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार कांवडिय़ों की जान चली गईए,जिनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं कार में सवार सभी लोग भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तनाव की स्थिति बन गई, जिसे संभालने के लिए शहर के चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कार की टक्कर से 4 कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई है। इस घटना पर पुलिस अधीक्षक (नगर) हिना खान ने कहा, हमें सूचना मिली थी कि शीतला माता हाईवे पर सडक़ हादसा हो गया है जिसमें कुछ कांवड़ यात्री एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 1 शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों के परिवार ने बताया कि कुल 13 लोग थे, जिनमें से 6 लोग घायल हुए और 4 की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी कांवडि़ए ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र की सिमरिया पंचायत के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान पूरन बंजारा निवासी सीडना का चक सिमरिया, रमेश बंजाराए दिनेश बंजारा दोनों निवासी सिमरिया और धर्मेंद्र उर्फ छोटू निवासी घाटीगांव के रूप में हुई है। हादसे में कई अन्य कांवडि़ए घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल ग्वालियर के जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
ग्वालियर में कार की टक्कर में 4 कांवडिय़ों की मौत
