
*मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे प्रशिक्षित मास्टर टे्रनर्स
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रशासनिक तैयारियां जोर पकड़ती जा रही है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मास्टर टे्नर्स को प्रशिक्षण दिया गया। यह मास्टर टे्नर मतदान कर्मियों प्रशिक्षण देंगे।
नगर निकाय चुनावों का कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में चुनाव को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण कराने के प्रयास युद्ध स्तर पर शुरु कर दिये गये। इसी के चलते विकास भवन में सीडीओ की अध्यक्षता में 40 मास्टर टे्नर को प्रशिक्षित किया गया व चुनाव की बारीकियों व सावधानियों और जरुरतों के बारे में बताया गया। मतदान के समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है यह भी बताया। प्रशिक्षण लेने वाले 40 मास्टर टेे्नर शीघ्र ही मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। सीडीओ की अध्यक्षता में हुए इस प्रशिक्षण में स्क्रीन पर दिखाकर भी प्रशिक्षण दिया गया।