Headlines

अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप,दिल्ली एनसीआर में महसूस किये गये झटके

दिल्ली: अफगानिस्तान में शनिवार दोपहर 12:17 बजे 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए भूकंपीय गतिविधि की पुष्टि की। भूकंप का केंद्र 36.10 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71.20 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 130 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सहित भारत के कई उत्तरी क्षेत्रों में महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 396 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए।
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-पंजाब समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप आया है। कुछ जगहों पर भूकंप के तेज झटके भी महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप से कहीं से भी किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना अब तक नहीं मिली है। हालांकिए धरती में कंपन हुआ तो लोग सहम गए। भूकंप महसूस होने पर लोग अपने घरों-दफ्तरों से बाहर निकल आए थे।

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान, तीव्रता 5.8

इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा है। वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है। भूकंप का सबसे गहरा असर अफगनिस्तान में रहा। इसके साथ ही पाकिस्तान में भूकंप के झटके लगे। वहीं भारत में कश्मीर से लेकर चंडीगढ़-पंजाब और हरियाणा व आसपास के हिस्सों में भूकंप के खटके महसूस किए गए, हालांकि, कुछ सेकेंड के लिए ही धरती हिली, लेकिन लोगों में भूकंप से हलचल मच गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *