Headlines

65 वर्षीय वृद्ध महिला की नोंकदार हथियार से निर्मम हत्या

पति ने पारिवारिक दो लोगों के विरुद्ध दी नामजद तहरीर
जमीन व मकान को लेकर परिजनों से चल रहा था विवाद
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। कस्बा मोहम्मदाबाद के जवाहर नगर रोहिल्ला निवासी जसवीर उर्फ बाल गोविंद की 65 वर्षीय पत्नी मीना देवी की बीती रात्रि नोंकदार हथियार से गर्दन पर बार-बार प्रहार करने के बाद बेहरमी से हत्या कर दी गई।बीती रात्रि मृतका के पति जसवीर मोहल्ले में एक गमी में गया था। वहां से वापस आने के बाद जसवीर छत पर लेट गया था। वहीं उसकी पत्नी मीना देवी कमरे में लेटी थी। मृतक की पुत्री रश्मि ने बताया की उनके पारिवारिक ताऊ राम प्रताप सिंह के पुत्र आदित्य उर्फ संकी दीवार फांदकर आया और नोंकदार हथियार से मां की गर्दन पर कई बार प्रहार किये। जिससे मां की मौत हो गयी। मृतका की पुत्री ने बताया संकी पहले भी कई बार अकेले में मां के साथ मारपीट कर चुका था। परिवार का होने की वजह से माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया था। मृतक की बेटी अपनी चाची बबलेश के साथ दूसरे मकान पर लेटी थी। सुबह जब मृतक की बेटी लगभग 6 बजे बकरी को देखने के लिए आई तो मैन दरवाजा बंद था तथा कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। बार-बार आवाज देने पर पिता जसवीर की आंख खुली, तो वह छत से कूदकर नीचे आए तथा दरवाजा खोला तो देखा माता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतका के पति जसवीर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी राजेश द्विवेदी, एडिशनल डॉ0 संजय कुमार मौके पर पहुंचे तथा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल के साक्ष्य लिए। मृतका के पति जसवीर ने आदित्य उर्फ संकी पुत्र रामप्रताप सिंह मोहम्मदाबाद व राहुल पुत्र नरेंद्र निवासी पुरीन पुरवा जनपद कन्नौज के खिलाफ्र नामदर्ज तहरीर दी है। जसवीर ने बताया कि उनकी पत्नी के भाई नहीं थे और वह तीन बहनें मीना, बबली, रीना थीं। बबली के पुत्र राहुल ने कन्नौज में 10 बीघा जमीन अपने नाम करवा ली तथा कानपुर में बने मकान को अपने नाम करवा लिया था। संकी का राहुल चचेरा मौसेरा लडक़ा था। जिसके कारण आए दिन दोनों मिलते थे। घटना को षडयंत्र के तहत अंजाम दिया गया। वही मृतका ने दो वर्ष पूर्व जमीन और मकान से संबंधित मुकदमा कन्नौज तथा कानपुर में दर्ज करवाया था। जिसको लेकर आदित्य उर्फ संकी कई बार मृतका को घर पर अकेला पाकर मारपीट भी कर चुका था तथा कई बार कहासुनी भी हुई। मृतका के दो बच्चे जिसमें पुत्र आकाश व पुत्री रश्मि है। उप निरीक्षक हेमलता ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह पहुंची तथा परिजनों से बात की और घटना की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *