फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इग्नू लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय के अन्तर्गत परीक्षा के विभिन्न केंद्र बनाये गये है। जिन पर 66 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। प्रवेश पत्र इग्नू की वेवसाइट से अपलोड किये जा सकते है। डीएन कालेज फतेहगढ़ में 8 प्रश्न पत्रों के 48 परीक्षार्थी तथा सायंकाल की परीक्षा में 15 प्रश्न पत्रों के 35 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। कुल 67 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। शांतिपूर्ण ढंग से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नकलविहीन वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। यह परीक्षाए 13 जुलाई तक चलेगी। इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा0 विनोद कुमार तिवारी ने इग्नू की परीक्षा के लिए प्रवेश काउंसलिंग पद्धति तथा अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध कार्यक्रमों व सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। इग्नू की बीए, बीकॉम, बीएससी कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। अभ्यार्थी अपना इग्नू की बेवसाइट पर ऑन लाइन फार्म भर सकते है। नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत अब अभ्यार्थी दो डिग्री कोर्स एक साथ कर सकते है। इग्नू की अंतिम प्रवेश तिथि 31 जुलाई 2024 है।
डीएन कालेज परीक्षा केंद्र पर 67 परीक्षार्थियों ने दी इग्नू की परीक्षा
