Headlines

लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में 7 पुलिस ऑफिसर सस्पेंड

लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में सरकार ने अब बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 पुलिस ऑफिसर्स को सस्पेंड कर दिया है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यह फैसला लिया है। बता दें कि इन सभी 7 पुलिस ऑफिसरों को 2 अप्रैल 2022 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू आयोजित करने का दोषी पाया गया है। इस समय लॉरेंस बिश्नोई सीआईए पुलिस स्टेशन, खरड़ में कैद था। इस मौके पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में इन 7 पुलिस ऑफिसरों को सस्पेंड कर दिया गया है।करीब डेढ़ साल पहले हुआ था जब लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू टीवी चैनल पर लिया गया था, जो खूब वायरल हुआ था। इसके बाद पंजाब सरकार और पुलिस के बीच काफी तनातनी भी हुई थी। पंजाब के गृह विभाग ने पंजाब मानवाधिकार आयोग के विशेष डीजीपी परबोध कुमार के नेतृत्व में बनाई गई स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने (एसआईटी) ने इस मामले पर जांच कर रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट में उन्होंने 7 पुलिस ऑफिसर को दोषी करार दिया। इसके बाद पंजाब सरकार ने उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के लिए पंजाब पुलिस ने 5 जनवरी 2024 को पुलिस स्टेशन स्टेट क्राइम, फेज 4, मोहाली में आईपीसी की धारा 201, 202,506,116,384 और 120-बी और जेल अधिनियम की धारा 46 के तहत FIR दर्ज की थी। डीएसपी गुरशेर संधू और समर वनीत सहित 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया

1. समर वनीत पीपीएस, डीएसपी
2. सब इंस्पेक्टर रीना, सीआईए, खरड़
3. सब इंस्पेक्टर (एलआर) जगतपाल जांगू, एजीटीएफ
4. सब इंस्पेक्टर (एलआर) शगनजीत सिंह
5. एएसआई मुख्तियार सिंह
6. एचसी (एलआर) ओम प्रकाश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *